गरबों में फूहड़ गाने-डांस, गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगे रोक:नियमों को तोड़ने पर गरबा समिति के खिलाफ विहिप कराएगा एफआईआर

Uncategorized

शारदीय नवरात्र आज गुरुवार से शुरू हो चुका है। नवरात्र में होने वाले गरबे को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तहसीलदार देवशंकर धुर्वे को ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से सूचना दी कि गरबा कार्यक्रमों में मर्यादित भजन, गीत बजाया जाए एवं किसी भी प्रकार के गैर-हिंदुओं के आने पर रोक लगे। समस्त गरबा समितियां से विश्व हिंदू परिषद ने आग्रह किया कि गरबे में आने वालों का पारंपरिक ड्रेसकोड होना चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति की आईडी चेक कर एवं हिंदू रीति रिवाज अनुसार से तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाए। जिससे कोई भी गैर हिन्दू हमारे संस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न करें सकें। जिला संयोजक नितिन मेशकर ने बताया अगर आयोजन समिति द्वारा गरबा कार्यक्रमों में नियमों का पालन नहीं करती, फूहड़ गाने, डांस होता है तो आयोजन समिति के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल थाने में एफआईआर कराएगा। ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक नितिन मेशकर ,जिला उपाध्यक्ष पृथ्वी पालसिंह जिला गौ रक्षा प्रमुख कैलाश दायमा, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप दायमा, जिला शहर गौ रक्षा प्रमुख दिनेश कीर, नगर उपाध्यक्ष प्रखर राज शर्मा, नगर मंत्री किशोर गौर, नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू, नगर सहसंयोजक संजय साहू, नगर गौ रक्षक दीपक प्रजापति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।