देवी मंदिरों में सुबह से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु:जल चढ़ाने लगी भक्तों की भीड़, माता को चुनरी चढ़ाने पहुंचे लोग

Uncategorized

शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो गए हैं, देवी मंदिरों में माथा टेकने के साथ पूजा अर्चना और जल चढ़ाने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं पांडालों में विराजित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले के प्रसिद्ध देवी धाम खंडेरा स्थित मां छोले वाली, गोदवाल स्थित कंकाली धाम, और बाड़ी स्थित मां हिंगलाज के दरबार सहित सभी देवी मंदिरों में सुबह से भक्ति दर्शन करने पहुंच रहे हैं। शहर के वार्ड नो मिश्र तालाब देवी मंदिर, वार्ड 14 खेड़ापति माता मंदिर, मुखर्जी नगर स्थित शुभम दुर्गा शक्ति पीठ, वार्ड एक नपुरपुरा स्थित मां खेड़ापति मंदिर, मैं सुबह 5 से श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। जिले भर में 500 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी झांकी स्थलों पर साज-सज्जा, रोशनी और माता का श्रृंगार किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा झांकी स्थल और सहित मंदिरों के आसपास साफ सफाई से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे और एसपी पंकज पांडे ने अधिनस्थ अमला को पूरी तरह चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक झांकी पंडाल में समिति के सदस्य को रात में रुकने के लिए अनिवार्य किया गया है। जिले के प्रमुख देवी मंदिरोंविशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। देखें तस्वीरें…