श्योपुर में बुधवार को घर से मवेशी चराने के लिए कूनो नदी के किनारे पहुंचा 8 साल का लड़का पैर फिसलने से नदी में गिर गया। उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए विजयपुर भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। मामला वीरपुर थाना इलाके के साथ गांव के पास कूनो नदी के किनारे का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साथेर गांव निवासी सचिन (8) पुत्र भीकम रावत रोजाना की तरह बुधवार को मवेशी चराने के लिए कूनो नदी के किनारे पहुंचा था। जहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वीरपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में बीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय का कहना है कि, साथेर गांव के पास कूनो नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर भेज दिया गया है।