कमला देवी स्कूल में “स्वच्छता ही सेवा 2024” का आयोजन:विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती मनाई, सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

Uncategorized

भोपाल के कमला देवी पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर “स्वच्छता ही सेवा 2024” थीम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। विद्यार्थियों ने “वैष्णव जन तो” गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी और विभिन्न गीतों पर ग्रुप डांस भी किया। प्राचार्या डॉ. विनीता मिश्रा ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे लाल बहादुर शास्त्री जी कठिनाइयों का सामना कर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। इसके बाद “स्वच्छता ही सेवा 2024” थीम के तहत विद्यार्थियों ने स्कूल से करोंद मंडी गेट तक रैली निकाली, जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी। इस पखवाड़े के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।