भेल के जवाहरलाल नेहरू स्कूल प्राइमरी विंग में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर उप प्रधानाचार्य एमपी अप्पन एवं शिफ्ट इंचार्ज मीता बी जैन ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का आकर्षण नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन था। जिसमें केजी के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिय। विद्यालय उप प्रधानाचार्य ने बच्चों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों का जीवन पर्यत पालन करने का संदेश दिया, साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं के साथ ही मेरे सपनों का भारत पर भाषण एवं गीत कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन में उप प्रधानाचार्य एवं शिफ्ट इंचार्ज द्वारा प्रतियोगिता विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए एवं बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीतों को प्रस्तुत किया गया।