संत हिरदाराम नगर स्थित विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल ख्यांतानी फाउंडेशन स्कूल एवं अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल में आज नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने गांधी जयंती के विशेष अवसर पर रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर गांधी जी को याद किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि, देश की आजादी में गांधी जी ने कैसे अपना बलिदान दिया। उन्होंने बच्चों को अहिंसा का अर्थ बताते हुए कहा कि हमें किसी को चोट नहीं पहुंचानी चाहिए, गांधी जी ने हमेशा यही शिक्षा दी कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। स्कूल प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी एवं निदेशक भगवान दामानी ने भी सभी को गांधी जयंती की बधाई दी। इस विशेष अवसर पर एल सी जनयानी (प्रबंधन सदस्य शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी) ने कक्षा केजी 2 के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको मोबाइल एवं कंप्यूटर का अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए, अभी आप बहुत छोटे हैं और आपको इन चीजों की अभी कोई आवश्यकता नहीं है ।आपको एक अच्छा विद्यार्थी और अच्छा नागरिक बनना है। जिसके लिए अच्छी बातें सीखनी और उनका पालन करना है। आपको अपने माता-पिता एवं शिक्षिकाओं का सम्मान करना चाहिए एवं सभी बातें अपने माता-पिता एवं शिक्षिकाओं को बतानी चाहिए अगर आपसे कुछ गलती भी हो जाए तो उन्हें अवश्य बताएं। इस मौके पर उन्होंने बच्चों का स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि कभी भी बाजार का खुला खाना नहीं खाना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए फल एवं सलाद रोज खाना चाहिए। बच्चों को चाय नहीं पीनी चाहिए बल्कि दूध पीना चाहिए। आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक के सेवन से बचना चाहिए। अंत में उन्होंने बच्चों से कहा कि यह सभी बातें आपको अपने जीवन में एक अच्छा विद्यार्थी और अच्छा नागरिक बनने में मदद करेगी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए उनसे इन बातों का पालन करने का वादा किया।