सीधी जिले में सीएम राईज विद्यालय में कंप्यूटर सिस्टम की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम भी बरामद किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश आज मंगलवार के दिन किया है। कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया है कि तीन महीने पहले सीएम राइज स्कूल में कंप्यूटर सिस्टम की चोरी कुछ लोगों ने की थी। थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत की और ग्राम भगवार से जिला बदर के आरोपी मणि शंकर सेन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम भी बरामद कर लिया है। मणि शंकर सेन पहले ही जिला बदर का आरोपी है, जिसे 23 अक्टूबर तक के लिए जिला कलेक्टर सीधी ने जिला बदर किया था। हालांकि वह गांव में ही चोरी छुपे रहता था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।