गंजबासौदा जनपद के त्योंदा क्षेत्र के ग्राम सनाई रामपुर के एकीकृत माध्यमिक स्कूल का बीते चार सप्ताह पूर्व एक अगस्त को एसडीएम विजय राय द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था] जिसमें स्कूल बंद मिला और केवल माध्यमिक स्कूल के शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। स्कूल के निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय राय और बीआरसी कपिल तिवारी एक घंटे तक शिक्षकों का इंतजार भी किया, जिसके बाद एसडीएम ने शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया था। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शासकीय एकीकृत माध्यमिक स्कूल सनाई रामपुर के सभी शिक्षक, जिनमें शाला प्रभारी गोविंद सिंह ठाकुर, माध्यमिक के शिक्षक पवन गुप्ता, कृष्ण बिहारी नामदेव सहायक शिक्षक तो वही प्राथमिक स्कूल से सावित्री देवी पंथी शिक्षक, लक्ष्मी दिवाकर इन सभी शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचायी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीएम विजय राय ने बताया कि समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि शासकीय स्कूल समय पर खुले व बंद हों। तो वहीं बीआरसी कपिल तिवारी को भी निर्देशित किया गया है। साथ ही सीआरसी के माध्यम से स्कूलों का निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए हैं। यह था पूरा मामला बता दें कि एसडीएम विजय द्वारा एक अगस्त को सनाई रामपुर के शासकीय एकीकृत स्कूल का ओचक निरीक्षण किया था, जिसमें स्कूल बंद होने के चलते बाहर बच्चों के साथ एसडीएम और बीआरसी एक घंटे तक शिक्षकों का इंतजार करते रहे थे। वहीं समय पर स्कूल न खुलने पर एसडीएम विजय राय द्वारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर की ओर प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके बाद अब कलेक्टर के निर्देश पर सनाई रामपुर के पांच शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।