पिछले महीने दूल्हे को चकमा देकर जेवर सहित फरार हुई एक दुल्हन के साथी को बैतूल गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी पहले पकड़े जा चुके हैं। जबकि आरोपी महिला की तलाश जारी है। गंज टीआई रविकांत डहरिया ने बताया की बहुचर्चित लुटेरी दुल्हन घटनाक्रम में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 1 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी दुल्हन के साथियों में से यह गिरफ्तारी की गई है। यह हुई थी घटना पिछले 8 सितंबर को देवास के हाट पिपलिया निवासी राजेश मंसुरिया (34) ने शिकायत की थी कि 30 अगस्त को सुरेन्द्र यादव ने उनके साले धर्मेन्द्र बागवन की शादी एक महिला से कराने के लिए बैतूल बुलाया था। बैतूल में सुरेन्द्र यादव ने अपने साथी राजा उर्फ चंद्रशेखर, और एक महिला से मिलवाया और उन्हें रमेश सुर्यवंशी के घर कालापाठा ले गए। वहां पर रमेश सुर्यवंशी, राजेश यादव और दो महिलाएं मिली। एक युवती का आधार कार्ड दिखाने के बाद, शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई। राजेश मंसुरिया ने 1 लाख रुपए नकदी और 40 हजार 500 रुपये फोनपे के माध्यम से सुरेन्द्र यादव को दिए। इसके बाद बैतूल कोर्ट के पास लिव-इन-रिलेशनशिप का एग्रीमेंट तैयार किया गया और फिर महिला को सोने का मंगलसूत्र व चांदी की पायल पहनाई गई। शादी की औपचारिकता पूरी होने के बाद सभी हाटपिपलिया, देवास के लिए टवेरा गाड़ी से निकले। रास्ते में महिला ने शकर ढाबे चिरापटला में खाने का बहाना किया और बाथरूम जाने के नाम पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति के साथ भाग गई। पहले भी हुई गिरफ्तारी थाना गंज पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों सुरेन्द्र उर्फ बंडु यादव, रमेश सुर्यवंशी, और एक महिला को पहले ही गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार आरोपी राजेश अहिरवार (32) को गिरफ्तार किया है।