सोमवार को जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ऐसे में आज मंगलवार को जिले में तेज धूप और गर्मी रहेगी, बारिश का अनुमान नहीं है। यहां अब तक 35.24 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम जानकारों के अनुसार वर्तमान में मध्यप्रदेश में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस वजह से अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट नहीं है। इधर इस सप्ताह से मानसून की विदाई भी शुरू हो जाएगी। ग्वालियर-चंबल में सबसे पहले इसकी विदाई का अनुमान है। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 35.24 इंच बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1311.41 फीट पहुंच गया है। वहीं