बुरहानपुर के हरि भक्तों को वड़ताल गुजरात में हो रहे द्वि-शताब्दी महोत्सव जो 7 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक होना है के लिए स्वयं लक्ष्मी नारायण देव, हरे कृष्ण महाराज अपने रथ में विराजमान होकर सभी हरि भक्तों को निमंत्रण देने पहुंचे। रथ और हरि भक्तों सहित भगवान स्वामीनारायण का जगह-जगह खूब स्वागत हुआ। मंगलवार को जिले के हरि भक्तों को निमंत्रण देने वड़ताल गुजरात से अपने रथ में सवार होकर भगवान स्वामीनारायण, लक्ष्मी नारायण देव और श्री हरि कृष्ण महाराज अपने लाड़ले हरि भक्तों को वड़ताल मंदिर में विराजित लक्ष्मी नारायण देव के 200 वर्ष पूर्ण होने पर द्वि-शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने पहुंचे। वहीं गाजे बाजे के साथ सभी हरि भक्तों ने भगवान के रथ और अन्य हरि भक्तों का पुष्प हार और पंखुड़ियां से स्वागत किया। जगह जगह रथ को रोककर भगवान के दर्शन कर निमंत्रण पाया और इस निमंत्रण से अभिभूत हुए। शास्त्री ब्रजवल्लभदास स्वामी कोठारी स्वामीनारायण मंदिर बुरहानपुर ने कहा-वढ़ताल गुजरात में महोत्सव होगा। इसके निमित्त यह आयोजन किया गया है। आमंत्रण देने भगवान खुद आए हैं। मंदिर ट्रस्टी सोमेश्वर मर्चेंट ने कहा वढ़ताल धाम में समारोह होने वाला है। उसका निमंत्रण देने के भगवान पधारे हैं।