नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने राज्य शासन के आदेश के बाद मंगलवार को अब तक जॉइन नहीं किया है। आज जॉइन नहीं करने की स्थिति में कल दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश है और ऐसे में जैन नवरात्र के पहले दिन तीन मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे। जैन की जॉइनिंग को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय भी अभी कुछ बता नहीं पा रहा है। तीस सितम्बर को देर रात मुख्य सचिव पद के लिए अनुराग जैन के नाम का आदेश जारी होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि जैन आज सुबह भोपाल पहुंचकर जॉइन कर लेंगे लेकिन दोपहर तक जैन भोपाल नहीं आए हैं। वे आज शाम को या फिर कल भोपाल आएंगे और इसी के आधार पर उनकी जॉइनिंग होगी। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी जैन श्राद्ध पक्ष के चलते आज और कल नया पदभार संभालने से बच सकते हैं। आज वर्किंग डे है लेकिन अब तक उनके भोपाल नहीं आने के कारण जॉइनिंग को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। कल गांधी जयंती का अवकाश होने के साथ सर्व पितृमोक्ष अमावस्या है। इसलिए यह माना जा रहा है कि नवरात्र के पहले दिन 3 अक्टूबर को ही सीएस की जॉइनिंग होगी। कल दिन भर चली मशक्कत के बाद रात में जारी हुए थे आदेश गौरतलब है कि मुख्य सचिव पद के लिए कल दिन भर चली मशक्कत के दौरान पहले डॉ राजेश राजौरा के नाम पर बधाइयों का दौर चल गया था लेकिन दोपहर बाद पीएमओ ने अनुराग जैन के नाम पर सहमति दी। इसके बाद जैन की एमपी वापसी के प्रस्ताव और इनकी केंद्र से वापसी के आदेश में रात हो गई। देर शाम जब अनुराग जैन की प्रतिनियुक्ति खत्म कर उन्हें एमपी भेजने के आदेश केंद्र ने जारी किए उसके बाद देर रात राज्य सरकार ने जैन को मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया था।