स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड के अफसर, कर्मचारियों की टीम ने नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म की साफ सफाई की। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से स्वच्छता के लिए समर्पित मुहिम स्वच्छता ही सेव 2024 जारी है। इसकी शुरुआत 14 सितंबर के नेपा मिल के प्रशासनिक भवन में स्वच्छता शपथ के साथ हुई थी। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसमें श्रमदान, नारा लेखन स्पर्धा, बैनर पोस्टर प्रदर्शन, स्वच्छता सेल्फी बूथ, स्वच्छता को समर्पित नुक्कड़ नाटक का मंचन, दफ्तरों और संयंत्रों की साफ सफाई, अनुपयोगी इलेक्ट्रानिक उपकरण, अन्य सामग्री की पहचान कर उनका संग्रहण, निस्तारण, स्वच्छता मित्रों का सम्मान आदि शामिल है। इसके तहत सोमवार को मिल के अफसर, कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया। अभियान में यह रहे शामिल इस अभियान में नेपा मिल के प्रबंधक कार्मिक व प्रशासन महेंद्र केशरी, प्रबंधक संपदा विभाग पीके बैथालू, प्रबंधक सतर्कता विभाग संजीव कानाड़े, सहायक प्रबंधक विपणन प्रशांत सोनी, मयंक राय, सुषमा गौर, रीतिका भमोरे, मीना श्रीवास्तव, सपना दुबे, संदीप माले, पंकज मराठे, शिवनंदन उमाले, ईशान व्यास, मीत भट्ट, गिरीश वर्मा, आदित्य केशरी, कोमल राठौर, कनक गुरव, पंकज गुजर, कार्तिक मिश्रा, सुरेंद्र दहाड़ आदि शामिल रहे। पीआरओ संदीप ठाकरे ने बताया सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में स्वच्छता को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे हें। अभियान का समापन 1 अक्टूबर को स्वच्छता रैली के साथ होगा। यह रैली नेपा मिल के प्रशासनिक भवन से मिल परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्मारक तक निकाली जाएगी। अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को सीएमडी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।