बढ़ते नशे और चोरी पर लोग आक्रोशित, सुवासर बंद रहा:विधायक डंग बोले- जड़ों तक पहुंचकर कार्रवाई करना होगा, एसपी ने कहा- सख्ती करेंगे

Uncategorized

क्षेत्र में बढ़ता नशे का कारोबार, चोरी के विरोध में मंदसौर का सुवासर शहर आज (सोमवार) बंद रहा। दोपहर में नगर की जनता ने एक ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था को ठीक करने, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व अवैध शराब, अफीम, गंजा, स्मैक जैसे मादक पादर्थ बेच रहे तस्करों को चिह्नित इर उनकी धरपकड़ की मांग की। बता दें कि सुवासरा पूर्व पर्यावरण मंत्री और विधायक हरदीप सिंह डंग का विधानसभा क्षेत्र है। विधायक हरदीप सिंह डंग का कहना है क आज जो बंद किया गया है। उसका समाधान प्रशासन को ढूंढना चाहिए और जो कोई नशे के कारोबार में शामिल हैं उस पर कार्रवाई करना चाहिए। नशे के सौदागरों की जड़ों तक पहुंचकर उसे खत्म करना होगा। वहीं, एसपी अभिषेक आनन्द ने कहा कि हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। आज भी एक एनडीपीएस की कार्रवाई में सुवासरा के ही व्यक्ति को पकड़ा है। आगे और सख्ती की जाएगी। ये आपको नजर भी आएगी।