ट्रेन में पुलिसकर्मी की मौत:इलाज कराकर रायपुर से शहडोल वापस आ रहा था प्रधान आरक्षक, पेंड्रा स्टेशन में हुआ पोस्टमार्टम

Uncategorized

शहडोल जिले के सोहागपुर थाना में तैनात प्रधान आरक्षक विश्वनाथ सिंह मार्को का निधन हो गया है। वे रायपुर में एम्स में अपने लीवर और किडनी के इलाज के लिए गए थे। वे अमरकंटक एक्सप्रेस से अपने घर शहडोल लौट रहे थे। इसी दौरान पेंड्रा रोड स्टेशन में उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। सहयात्रियों ने बताया कि वह अचानक ही बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल पेंड्रा रोड आरपीएफ थाने का दल वहां पहुंच गया। जिसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सोमवार सुबह मृत पुलिसकर्मी का पेंड्रा के अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृत पुलिसकर्मी उमरिया जिले के पाली के निवासी थे। वर्तमान में, वे अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन शहडोल में रह रहे थे। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुलिसकर्मी को ट्रेन में अचानक ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई और संभवतः इसी कारण उनकी मृत्यु हो गई।