अवैध गौवंश तस्करी करते दो गिरफ्तार:10 गौवंश जब्त, पैदल हांक कर महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे थे

Uncategorized

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश हैं। इसके तहत गणपति नाका थाना पुलिस को अवैध गोवंश जब्त करने में सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गो वंश को वध के लिए पैदल-पैदल हांक कर महाराष्ट्र तरफ ले जाने वाले हैं। टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को गोवंश ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया गोवंश कुल 10 नग वह वध के लिए बोरगांव जिला खंडवा से लेकर जंगल के रास्ते पैदल-पैदल आए हैं। 10 गोवंश जब्त किए गए। आरोपियों का थाने पर आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उनसे पूछताछ में बुरहानपुर के चार व्यापारी कलीम उर्फ कौवा पिता सुल्तान निवासी बेरी मैदान, रियाज पिता रज्जाक निवासी बेरी मैदान, मजहर पिता जफर निवासी बेरी मैदान और साजिद पिता रशीद निवासी बेरी मैदान के गोवंश होना बताया। चारों व्यक्तियों के आपराधिक रिकॉर्ड गोवंश, लड़ाई झगड़े का होना पाए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी शेख सुबराती, देवेश उर्फ देवा को आज, 30 सितंबर को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी। इसके साथ अन्य आरोपियों को पकड़कर विवेचना की जाएगी। फिलहाल जब्त गोवंश को देखरेख के लिए बमभाड़ा गोशाला में दिया गया है।