सीहोर जिले की बिलकिसगंज में पेट्रोल पंप से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पंप के मैनेजर ने ही अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर चोरी का षणयंत्र करके घटना काे अंजाम दिया था और पंप से 2 लाख 85 हजार रुपए कीमती खाद और अन्य सामान चुराया था। पुलिस ने उनसे बोलेरो पिकअप कीमती 5 लाख, आरोपीयो से कुल जब्त नगदी 37,640 तथा माल कीमती लगभग 96,030 रूपये कुल कीमती 6,33,670 रूपये की मशरूका जप्त की है। दरअसल क्षेत्र के ढाबला केलबाड़ी में 8 सितंबर को पेट्रोल पंप एनएम सर्विस स्टेशन और एनएम खाद बीज भंडार के गोदाम में चोरी की घटना हुई थी। सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गाजी राम मीणा ने थाने में अपने 6 महीने से बंद पंप व गोदाम से आयल कार्टून के पैकेट, डी.वी.आर, बैटरी और खाद जिसकी कुल कीमती 2 लाख 85 हजार रुपए थी, चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरे और कॉल डिटेल के आधार पर जांच की इसमें पेट्रोल पंप मैनेजर प्रमोद मीणा पर शक हुआ। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला। घटना में असलम ,समीर, सलीम, शाबिर, प्रदीप परमार का हाथ भी सामने आया। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है। चोरों पर पंप मालिक की उधारी थी आरोपी प्रमोद मीणा ने बताया कि उनके ऊपर पंप मालिक की 50 हजार रुपये की उधारी थी। उसे 7 लाख रुपये की पेट्रोल पंप की उधारी की रिकवरी भी करनी थी। उसके दोस्त प्रदीप परमार पर भी पेट्रोल पंप की करीबन 1.5 लाख रुपये की रिकवरी थी। दोस्तों के साथ दिया घटना काे अंजाम कर्ज से परेशान मैनेजर ने अपने प्रदीप, असलम ,समीर, सलीम, शाबिर, के साथ मिलकर पेट्रोल पंप मे चोरी करने की प्लानिंग की थी। प्रदीप घटना वाले दिन मौके से कहीं चला गया। अन्य साथियों ने पंप और गोदाम के कैमरे की केबल काट दीं। उसके बाद वहां से गाड़ी में सामान भरकर ले गए। इनकी रही भूमिका कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, प्रधान आरक्षक राजेश चौहान, योगेश जाटव, आरक्षक अर्पण कुल्हारे, प्रमोद गड़पाल, तेजपाल सिंह, फैजल, अजय बाखरिया, अरुण शुक्ला, आनंद मीना, गुलाब, गजेन्द्र वर्मा, संतोष वर्मा व सायबर सेल सीहोर प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे का का योगदान रहा।