पुलिस ने 10 किलो गांजा किया जब्त:कीमत करीब 2 लाख रुपये, एक आरोपी को भेजा जेल ,तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Uncategorized

रविवार शाम 4 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस ने 10 किलो से अधिक गांजा जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रहीं है। साथ ही जब्त किए गए गांजे को नष्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि दोपहर में थाना सिविल लाइन पुलिस को ग्राम गठेवरा बायपास रोड के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। स्थल पर एक व्यक्ति सफेद बोरी लिए खड़ा था, पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर घेराबंदी कर बोरी की तलाशी ली गई। जिसमें से 10 पैकेट मिले, उन पैकेटों में 10 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी ने अपना नाम पीयूष बुंदेला निवासी ग्राम गठेवरा बताया। आरोपी ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपी पीयूष बुंदेला सहित तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अपराध को पंजीबद्ध किया है। अभियुक्त पीयूष बुंदेला को न्यायालय में पेश किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।