अशोकनगर में शिवाजी बस्ती, बाल्मिकी बस्ती व शांतिनाथ बस्ती से रविवार को RSS का पथ संचलन निकला। जिसमें ड्रोन से पूरे रास्ते पथ संचलन की निगरानी की गई। साथ ही सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिसमें बलवा ड्रिल ड्रेस में पुलिस जवान तैनात रहे। एसपी विनीत कुमार जैन के निर्देश पर पूरी तैयारी के साथ पुलिस ने ज्यादातर घनी बस्ती के संवेदनशील इलाकों में सबसे अधिक नजर रखी, जिसमें ड्रोन के माध्यम से घरों की छतों पर भी नजर रखी गई, ताकि सामाजिक गतिविधियां ना हो सकें। कानून व्यवस्था बनी रहे। दरअसल, इस बार शहर में निकलने वाले सभी धार्मिक जुलूस रैली में सुरक्षा के कड़े व पुख्ता इंतजाम दिखाई दे रहे हैं। विगत दिनों मोहर्रम, चेहल्लुम के जुलूसों में अशोकनगर के सबसे बड़े त्योहार डोल ग्यारस में गणेश विसर्जन और जैन समाज की शोभा यात्रा में तथा राजनैतिक रैलियों में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे।