उपद्रव के बाद आज (रविवार) 5वें दिन मक्सी में हालात सामान्य हैं। बाजार खुले हैं। लोग रोजमर्रा के काम के लिए घरों से निकले। वहीं पुलिस और प्रशासन के वाहन भी समय-समय पर नगर में लगातार गश्त करते नजर आ रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। शाजापुर जिले के लाइन और उज्जैन से आए अतिरिक्त बल को शहर की धर्मशालाओं और मैरिज गार्डन कर परिसरों में ठहराया गया है। सुरक्षा के लिहाज से नगर में कई जगह पुलिस बल तैनात है। बता दें कि 25 सितंबर रात से 28 सितंबर दोपहर 3 बजे तक शहर में धारा 163 लागू रही। बाजार बंद रहे। शनिवार को लगने वाला हाट और पशु बाजार भी नहीं लग सका। इसके लिए नगर परिषद ने शहर में मुनादी करवाई थी। फिलहाल नगर में शांति व्यवस्था कायम है। हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।