जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। ड्राइवर मरीज लेकर अस्पताल पहुंचा था, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज करने की बजाय जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और डॉक्टर ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। 108 एंबुलेंस के ड्राइवर भुमानी सिंह खंगार ने बताया कि एक दिन पहले रात 12 बजे कॉल पर एक युवक के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। घायल युवक को एंबुलेंस से लेकर रात 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अंकित राजपूत से उसका इलाज करने को कहा गया। उन्होंने उपचार करने की बजाय पेशेंट को जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। इस बात को लेकर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और डॉक्टर के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान ड्राइवर अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने लगा। गुस्से में जाकर डॉक्टर अंकित राजपूत ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी और उसका मोबाइल तोड़ दिया। ड्राइवर भुमानी सिंह राजपूत ने मामले की शिकायत पलेरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बीएमओ से मांगा जांच प्रतिवेदन इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसआर रोशन का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर डॉक्टर अंकित राजपूत से पूछताछ की गई है। उन्होंने ड्राइवर पर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर का कहना है कि ड्राइवर ने खुद अपना मोबाइल तोड़ा है। पलेरा बीएमओ को मामले की जांच कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की चल रही जांच पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।