श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शतरंज कॉम्पिटिशन का सफल समापन हुआ। दो दिवसीय कॉम्पिटिशन में इंदौर जिले की कुल 22 टीमों ने भाग लिया। टीम इवेंट में यूटीडी (यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ख़िताब अपने नाम किया एवं होलकर साइंस कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. जॉर्ज थॉमस ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी और अपने संबोधन में खेल भावना और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा – शतरंज जीवन के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खेल है। यह आपके मानसिक कौशल, धैर्य और अनुशासन की परीक्षा है। यह जीवन में सही निर्णय लेने की कला सिखाता है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतियोगिता के आब्जर्वर एस.एस.सिद्धू ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। मंच का संचालन स्वाति गुप्ता ने किया। कॉम्पिटिशन की रिपोर्ट का वाचन संयोजक एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राघव जैसवाल ने किया। आभार हर्षित शर्मा ने माना। कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ. क्षमा पैठणकर, मेंनेजमेंट विभागाध्यक्ष (यूजी) डॉ. दीपा कटियाल, प्राध्यापकगण, कर्मचारी, अन्य संस्थानों के क्रीड़ा अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।