साइबर ठगों से निपटने के लिए जिले में प्रशिक्षण आयोजित:पुलिसकर्मियों ने सीखें निपटने के तरीके; दो दिन होगा आयोजन

Uncategorized

सिंगरौली जिले में पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराध अपराधों को रोकने और उसकी जानकारी के लिए शनिवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण को साइबर सेल की टीम ने आयोजित किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रशिक्षण में जिले के समस्त थानों में पदस्थ साइबर ऑपरेटर ने भाग लिया। जिला पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि साइबर क्राइम के शिकार पीड़ितों की थाने स्तर पर ही मदद करने के लिए थानों में पदस्थ ऑपरेटर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले में साइबर क्राइम के मामले में अब पीड़ित को पुलिस की मदद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। थाने स्तर पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में निर्धारित अवधि में कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारियों को वर्तमान में साइबर ठगों के द्वारा नए-नए तरीकों से आम जन से ठगी की जा रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गई है। इसके अलावा आमजन को जागरूक करना और साइबर अपराधों पर कार्रवाई करना और पीड़ित के साथ हुए फ्रॉड की राशि को तुरंत होल्ड कर रिफंड कराने का भी प्रशिक्षण दिया गया है।