तालियों की गूंज…फैशन स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास… लाइट्स, म्यूजिक और रैंप पर देशभर की संस्कृति के साथ रेट्रो सहित कई अन्य पहनावों को लेकर उतरते देश के नामी मॉडल्स… नजारा इंदौर के बायपास स्थित एक होटल में देखने को मिला, जहां शुक्रवार को ‘एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3’ की शुरुआत हुई। फैशन वीक का पहला दिन पूरी तरह एनआईएफडी ग्लोबल के इंदौर और भोपाल के स्टूडेंट्स के नाम रहा, जिसमें 4 राउंड में 12 थीम पर स्टूडेंट्स के कलेक्शन को देश के टॉप प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप पर उतारा। फैशन डिजाइनिंग की एचओडी सोनिका भगत और मेंटर सौरभकांत श्रीवास्तव के गाइडेंस में तैयार स्टूडेंट्स के ये सभी आउटफिट बेहद सराहे गए। पहला राउंड ब्लूमिंग इंडिया रहा, जिसमें फ्यूजन थीम पर पहनावे में देश के हर कोने की संस्कृति नजर आई। वहीं, रॉक एंड रोल थीम में इंडियन बॉलीवुड, फोक थीम राउंड में मेजिकल, मिथिकल और ट्रायबल से जुड़ी संस्कृति का तालमेल देखने को मिला। दूसरा राउंड ग्लोबल कैनवास रहा, जिसमें रेट्रो थीम में देश-दुनिया का फैशन नजर आया। सबसे ज्यादा तालियां और दाद रेट्रो ग्लैम थीम ने ही बटोरी, जिसमें गारमेंट्स पर शोले के गब्बर से लेकर मिस हवा हवाई तक नजर आई। इस राउंड में उस एरा के जींस के पहनावे पर फोकस कर आज के जमाने से तालमेल बैठाया गया, जैसे लिए स्टूडेंट्स ने खूब तारीफ बटोरी। इसी राउंड में एक थीम आर्ट गैलरी थीम भी रही, जिसमें गारमेंट पर दुनिया के मशहूर आर्ट की झलक नजर आई और विक्टोरियन एरा थीम में भी मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक गारमेंट रैंप पर उतारे। तीसरा राउंड वर्ल्ड ऑफ फैंटसी ने यूनिवर्स और स्टार पर फोकस करते हुए गारमेंट तैयार किए गए। इसी राउंड में गारमेंट नियोन कलर्स के अलावा शाइनी फेब्रिक पर तैयार किए गए, जिन्हें दर्शकों और फैशन वर्ल्ड वालों ने खूब सराहा। चौथा राउंड इन टू द फ्यूचर इस साल बेहद खास रहा। स्टूडेंट्स ने रिसायकल मटेरियल का इस्तेमाल करके वेस्टर्न और हाई फैशन गारमेंट तैयार किए। साथ ही डिजिटल प्रिंट के इस्तेमाल के गारमेंट भी रैंप पर उतारे गए।