एड्स जागरूकता कार्यक्रम:भोपाल की नाट्य मंडली ने बताई बीमारी की भयावहता, 5 जगहों पर नुक्कड़ नाटक हुए

Uncategorized

जिले में नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला एड्स नियत्रंण समिति की टीम के साथ भोपाल का लोक नाटय दल बीमारी की भयावहता बताकर जगह-जगह लोगों को जागरूक कर रहे है। शहर के राधावल्लभ मार्केट, बस स्टैंड, ओरंगपुरा, संजयनगर, जैतापुर में नुक्कड नाटक हुए। जिला नोडल अधिकारी डॉ. हर्ष महाजन ने बताया कि 3 अक्टूबर तक सघन जागरूकता अभियान चलेगा। इसके तहत हेमलता जम्बो पार्टी और हरिश भट्ट लोककला दल मंदसौर की टीम ने अभिनय से लोगों को एड्स की भयावहता बताकर जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान महेश चौहान, उत्तम पाटीदार टीई परियोजना और नुक्कड़ नाटक की टीम मौजूद रही। जिले में बीते पांच साल में 22,463 पुरुषों की जांच हुई है। इसमें 209 पुरुष एड्स पॉजिटिव पाए गए। वहीं, इसी दौरान 1,15,907 महिलाओं की भी जांच हुई। इसमें 130 महिलाएं पॉजिटिव पाई गई।