बिना वर्क ऑर्डर निर्माण कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन:नेपानगर में रात 9 बजे फाइल हाथ में आने के बाद ही धरने से उठे कांग्रेसी पार्षद

Uncategorized

नेपानगर में कांग्रेसी पार्षदों ने बिना वर्क ऑर्डर के ट्रेचिंग ग्राउंड में निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शाम 6 बजे नपा कार्यालय के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद रात करीब 9 बजे निर्माण कार्य की फाइल देखने के बाद ही धरने से उठे। नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने कहा कि नगर पालिका एक परिवार है, और यह परिवार का मामला है। जिसका बैठकर हल निकाल लिया गया है। आगे कोई लापरवाही सामने आई तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस पार्षदों का आरोप था कि नगर पालिका की ओर से ट्रेचिंग ग्राउंड में 4.50 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। जिसका वर्क ऑर्डर नहीं हुआ है, जबकि हमारे वार्डों में काम नहीं हो रहे हैं। इसका जवाब मांगते हुए पार्षदों ने नपा उपमंत्री प्रकाश बड़वाहे को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक का समय दिया था। जब शाम 6 बजे तक भी जानकारी नहीं मिली तो छह कांग्रेसी पार्षद नगर पालिका कार्यालय के सामने जमीन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बैठ गए। इनमें वार्ड नंबर 7 सपना कैलाश पटेल, वार्ड नंबर 6 प्रदीप मिसाल, वार्ड नंबर 20 पार्षद प्रतिनिधि पंकज मल्लना, वार्ड नंबर 2 पार्षद अनीषा राजेश पटेल, वार्ड नंबर 3 प्रतिनिधि शांताराम ठाकरे, वार्ड नंबर 9 से अंबादास सोनवणे शामिल थे। रात 9 बजे नपा की ओर से वर्क आर्डर और फाइल दिखाई गई, जिसके बाद कांग्रेसी पार्षद धरने से उठे। ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने बताया कि नगर पालिका कांग्रेस की है। इसके बाद भी कांग्रेस पार्षदों के काम नहीं हो रहे है। पार्षदों ने ट्रेचिंग ग्राउंड के निर्माण कार्य की जानकारी मांगी, लेकिन उपमंत्री ने समय पर जानकारी नहीं दी। वहीं कांग्रेस के अधिकांश वार्डों में काम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में लोग पार्षदों से सवाल कर रहे हैं। इसलिए नगर पालिका के सामने पार्षद विरोध प्रदर्शन करने बैठे थे।