अफसर बोले- दुर्गा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे:रजिस्टर भी रखें, नेपा थाने में शांति समिति की बैठक हुई

Uncategorized

आगामी त्योहार नवरात्रि, नव दुर्गा पंडाल की स्थापना, नौ दिनों में होने वाले गरबा कार्यक्रम, दशहरा, नव दुर्गा मूर्तियां विसर्जन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के निर्देश पर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक ली गई, जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि प्रत्येक दुर्गा पंडाल के संचालक विधिवत तरीके से अनुमति लें। पंडालों में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई CCTV कैमरे लगाए जाएं। प्रत्येक पंडाल में रात में नव दुर्गा मूर्ति की सुरक्षा करें और पास में रजिस्टर रखेंगे। प्रत्येक गरबा मंडल में महिला, बच्चियों के साथ कोई अप्रिय घटना, छेड़छाड़ होने पर तत्काल 100 डायल पर कॉल करें। थाने पर सूचना दें। प्रत्येक पंडालों में विधिवत विद्युत कनेक्शन लें। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 2 छोटे बक्सों की अनुमति लें। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, खराब हुए कैमरे सुधरवाने के लिए कहा गया। बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल, उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, नेपानगर तहसीलदार जितेंद्र अलावा, सारोला तहसीलदार दिनेश बाउंदे, नायब तहसीलदार ईगु सिंह गणावा, नगर पालिका से नरेंद्र सिंह तंवर, विद्युत विभाग से सागर सोनवणे, थाना नेपानगर कस्बा, नगर, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य सरपंच सहित कुल 45 लोग उपस्थित रहे।