जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक:कलेक्टर ने बैंककर्मियों से कहा- हितग्राही यदि योजना के लिए पात्र हैं, तो उनकी समस्याओं का निराकरण करें

Uncategorized

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार आयोजित बैठक में पशु चिकित्सा विभाग, एल एन आर एम विभाग, उद्योग विभाग, वित्तीय साक्षरता विभाग सहित जिले के सभी बैंकों के जिला कोआर्डिनेटर शामिल हुए। कलेक्टर ने की विभागों के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर ने एक-एक करके सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और बैंकों से भी प्रगति की रिपोर्ट ली। जिन बैंकों में प्रगति थोड़ी कम है। उनको निर्देशित किया गया कि प्रयास करें कि सरकार की जो योजनाएं हैं। वे शत प्रतिशत लागू हों और हितग्राही मूलक जो भी योजनाएं हैं। उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। आवेदन रिजेक्ट करने का कारण हितग्राही को बताए कोई भी हितग्राही यदि योजना का पात्र है। तो इधर-उधर न भटके। उसकी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने का प्रयास करें और यदि कोई आवेदन रिजेक्ट किए जा रहे हैं तो उसका उचित कारण होना चाहिए कि किस वजह से आवेदन निरस्त किया गया है। यदि थोड़ी गलती की वजह से उसका आवेदन निरस्त हो रहा है तो फोन करके हितग्राही से बात कर लें। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही के आवेदन पत्र में जो भी कागज की कमी हो उसकी पूर्ति कर लें। बैठक में शामिल हुए अधिकारी बैठक में विधायक प्रतिनिधि देवतालाब अखिलेश सिंह, जिला कोआर्डिनेटर वित्तीय साक्षरता मऊगंज-रीवा संतोष कुमार मिश्र, जिला उद्योग अधिकारी एस एस सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी केके गुप्ता, स्टेट बैंक के कर्मचारी मिर्जा दिनेश, यूनियन बैंक ब्रांच हेड नीरज पिंटू, एलएनआरएम से अफसर खान मौजूद रहे।