आईडीबीआई बैंक भोपाल में स्वच्छता जागरूकता रैली:”स्वच्छता ही सेवा” अभियान देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण- रंजीत कुमार सोनी

Uncategorized

भोपाल आईडीबीआई बैंक के जोनल और रीजनल ऑफिस ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत शनिवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली टीटी नगर स्क्वायर से मालवीय नगर तक निकाली गई। जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आईडीबीआई बैंक के जोनल हेड रंजीत कुमार सोनी ने कहा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान हमारे देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए काम करना चाहिए। रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और स्वच्छता की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करना था। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से शुरू किया गया है, जो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ रखी गई है। इस अवसर पर रंजीत कुमार सोनी( जोनल हेड), अजय कुमार( डिप्टी जोनल हेड), महेश चन्द्र करी (रीजनल हैड) सहित बैंक के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।