देहली इंटरनेशनल स्कूल में शिविर:स्टूडेंट्स के दांतों की कराई जांच, बेहतर रख-रखाव के बारे में बताया

Uncategorized

देहली इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स के दांतों की जांच करवाई। इसके लिए एक दंत चिकित्सा शिविर लगाया। दंत चिकित्सा विज्ञान की विशेषज्ञ डॉक्टर ऋचा तिवारी व्यास के मार्गदर्शन का सत्र संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर व्यास ने बच्चों को दांतों में होने वाली समस्याओं और नुकसान के संबंध में डिटेल से बताया। उन्होंने खाना खाने के बाद ब्रश नहीं करने से और ज्यादा ठंडा या गर्म खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही कहा दांतों के लिए हमेशा सतर्कता रखना चाहिए। इनकी सफाई ही सबसे बड़ी सुरक्षा और रक्षक प्रणाली है। इस मौके पर स्कूल के मार्गदर्शक इनायत हुसैन कुरैशी ने कहा – हमें समय रहते दांतों की देखभाल करते रहना चाहिए। प्रिंसिपल श्रुति चिंचवड़कर ने डॉ.ऋचा तिवारी व्यास का धन्यवाद प्रेषित किया। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के दांतों की जांच कराई गई।