मुरैना में हुए खेलने का VIDEO वायरल:कैलारस के बलगांव कुंवारी गांव में पेड़ के नीचे खुले में चल रही जुए की फड़

Uncategorized

मुरैना के कैलारस थाना क्षेत्र के बलगांव कुंवारी गांव में खुलेआम फड़ लगाकर जुआ खेलने का VIDEO वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार खुलेआम कुंवारी नदी के किनारे पेड़ के नीचे जुआ खेला जा रहा है। वायरल वीडियो 26 सितंबर, 2024, गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर VIDEO की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि, दीपावली के त्योंहार को अभी 1 महीने से अधिक समय बचा है, लेकिन जिले में जुए की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। मुरैना जिले में फड लगाकर खेत में, खुलेआम जुआ खिलाने का और जुआ खेलने का बहुत पुराना रिवाज है। यहां मेला जैसा लगता है। अभी तो फिलहाल इसकी शुरुआत है, जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आता जाएगा जिले भर में हुए की फड़ लगनी शुरू हो जाएंगी। हालांकि जुए का यह कारोबार साल भर चलता है लेकिन होली दीपावली के त्योहार पर इसमें बूम आ जाता है। लोग बेधड़क, खुलेआम, गांव-गांव में हुए की फड़ लगाकर, दांव लगाते देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला कैलारस क्षेत्र के बिलगांव कुंवारी गांव में हुआ है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वार्ड क्रमांक-9 बंगस मोहल्ले में चलता जुआ बताया जाता है कि कैलाश कस्बे के वार्ड क्रमांक 9 स्थित बंगस मोहल्ले में नियमित रूप से जुआ चलता है। इन जगहों पर पुलिस भी हाथ डालने से पीछे हट जाती है। 4 से 5 लाख रुपए, हर दिन होते इधर-उधर कैलारस क्षेत्र के बिलगांव कुंवारी गांव में जिस जगह का वीडियो वायरल बताया जा रहा है, वहां पर हर दिन 4 से 5 लाख रुपए इधर से उधर होते हैं। जुए को सिंडिकेट के रूप में संचालित किया जा रहा है। इतनी बड़ी रकम के जुए के पीछे कुछ बड़े लोगों का हाथ होना भी बताया जा रहा है। कहते हैं पुलिस अधिकारी इस संबंध में जब कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि वह न्यायालय में बयान दे रहे हैं, इसलिए बात नहीं कर सकते हैं। ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि वह VIDEO की जांच करके, VIDEO में दिखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।