भोपाल स्थित एम के पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा 2024” थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में स्वयंसेवकों ने ग्राम के मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में गुरुवार को कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ग्राम पंचायत कुकटीपुरा में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत की सरपंच रंजू राकेश साहू और शासकीय विद्यालय, कुकटीपुरा के प्राचार्य अगस्त्य सैकड़ा उपस्थित रहे। हुआ। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत में जागरूकता फैलाने के लिए रैली, वृक्षारोपण, और नुक्कड़ नाटक किया। रैली का नेतृत्व द्वितीय वर्ष की छात्रा सानिया उद्दीन दल प्रमुख और तृतीय वर्ष के छात्र जैद खान स्वच्छता जागरूकता लीडर ने किया, जिससे ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सरपंच रंजू राकेश साहू और स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया। बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र अमित कुशवाह ने वृक्षों के महत्व पर भाषण दिया, जिसके बाद सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अनुराग भरत ने ग्रामवासियों और विद्यालय के विद्यार्थियों से स्वच्छता को अपनाने और प्लास्टिक पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के बैग का उपयोग करने का आग्रह किया। इस पहल ने सभी में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।