डायमंड-सोने में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगा:परिचित महिला को बनाया निशाना, कई और पीड़ित भी आए सामने, आरोपी पर दो केस दर्ज

Uncategorized

इंदौर क्राइम ब्रांच ने डायमंड और सोने के नाम पर निवेश कराने वाले ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने परिचित महिला के साथ ठगी की है। क्राइम ब्रांच ने जांच की तो पता चला ठग ने कई अन्य लोगों को भी ठगा है। क्राइम ब्रांच ने उस पर एक और एफआईआर दर्ज की है। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला उर्फ प्रिया चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने युवराज पुत्र पंकज भावसार, निवासी रामनिकेत रायल पॉम, कैट चौराहे के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुशीला ने शिकायत में बताया कि युवराज से उसकी पहचान भाई के दोस्त अक्षय पाटीदार के माध्यम से हुई थी। युवराज ने बताया था कि वह शेयर मार्केट, गोल्ड मार्केट, डायमंड मार्केट में निवेश करता है। जिसमें दुगना प्रॉफिट होता है। युवराज ने वॉट्सऐप पर गोल्ड बिस्किट, डायमंड और नोटों के बंडल भरे बैग के फोटो भेजे। विश्वास दिलाया कि मार्केट में उनके नाम से निवेश किया तो 10 से 15 दिनों में दुगुना लाभ होगा। सुशीला इसे लेकर लालच में आ गई। इसके बाद करीब 5 लाख 15 हजार रुपए युवराज को दिए।
क्राइम ब्रांच के पास भारती भागीरथ, विकास वर्मा, सेतू चौधरी, अक्षय पाटीदार की भी शिकायत पहुंची। जिसमें पता चला कि इन पीड़ितो ने ईओडब्लयू में भी शिकायत की है। सभी से लाखों रुपए निवेश कराए गए है। उन्हें भी वॉट्सऐप पर फोटो दिखाए गए। इसके बाद उनसे भी अमाउंट लिया गया। इन सब के बयान के बाद क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है।