एसडीएम जैन ने सफाई कर्मियों का सम्मान किया:सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन, स्वास्थ्य की जांच की गई

Uncategorized

अलीराजपुर जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में गुरुवार को पंचायत भवन में जोबट एसडीएम अर्थ जैन और जनपद सीईओ माया बारिया की उपस्थित में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। शिविर में 10 से अधिक स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के आधार आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को माला पहनाकर शाल, श्रीफल भेंट कर सफाई किट का वितरण भी किया गया। जोबट एसडीएम अर्थ जैन ने स्वच्छता अभियान के महत्व पर जोर दिया और इसे समाज की भलाई के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने सफाई मित्रों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना असंभव है। वहीं जोबट जनपद सीईओ माया बारिया ने अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के आसपास कचड़ा न फेके और साफ-सफाई रखे तो निश्चित रूप से न सिर्फ बीमारियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता का होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर उपसरपंच शुभम मेहता, जनप्रतिनिधि मदन लड्ढा, विजय मालवी, मोबलाइजर कृष्णा मसानिया, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।