ठगी करने वाले यूपी के दस युवक पकड़े गए:ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटा, पुलिस की पूछताछ में ठगी का खुलासा हुआ

Uncategorized

आमला पुलिस ने ठगी करते हुए यूपी के दस लोगों को पकड़ा है। ग्रामीणों ने इन्हें बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो यह ठगी का रैकेट सामने आया। धोखाधड़ी के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें आज यानी गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। घटना दो दिन पहले आमला थाना इलाके के देव पिपरिया में हुई थी। यहां शाम के समय ग्रामीणों ने कुछ युवकों को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया था। ये युवक स्क्रैच कार्ड के जरिए गांव में सामान बेच रहे थे। ग्रामीणों ने इन्हें पीटा और पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया था। जब इनसे थाने में पूछताछ की गई तो यह धोखाधड़ी करने वाले युवकों का गैंग निकला। टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि देवपिपरिया में कुछ लोग काली-नीली टाटा सफारी क्रमांक UP 77 J 1999 में आकर स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर लकी नंबर मिलने का झांसा देकर सस्ती दरों पर पोर्टेबल डीजे बॉक्स, गैस चूल्हा, पंखा और कूलर जीतने की बात कहकर ग्रामीणों से 200 रु लेकर ठगी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बल के साथ ग्राम देवपिपरिया पहुंचे। मौके पर 10 आरोपियों को ग्रामीणों से स्क्रैच कार्ड के बहाने इनाम का लालच देकर ठगी करते हुए पकड़ा गया। उक्त सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा, कासगंज, एटा, और कन्नौज के निवासी हैं। ये सभी मुल्ताई में रह रहे थे। जिनके किराए के मकान से भी कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए है। ये आरोपी पकड़े गए 1. मुकेश पिता कमल नायक 2. राहुल पिता सतपाल नायक 3. विनोद पिता लखन नायक 4. प्रदीप पिता सुरेश नायक 5. अमन पिता राजेंद्र उर्फ श्रीराम नायक 6. अनिल कुमार पिता जिलेदार नायक 7. अभिषेक पिता सतपाल नायक 8. आफिसर पिता भीकम नायक 9. दीपसिंह पिता अहिवरन सिंह 10. बाबी पिता अहिवरन सिंह