मंदसौर में दो स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान:अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई संभव, उमस के बीच होगी बरसात

Uncategorized

अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई संभव है। पिछले 16 दिनों में जिले के एक इंच से कम बारिश दर्ज की गई। आज जिले में दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। तेज धूप और उमस के कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 27-28 सितम्बर को जिले के कई स्थानों पर तेज बारिश का हो सकती है। मौसम जानकारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर बना हुआ है। अगले तीन-चार दिन इसका असर देखने को मिलेगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है । अगले 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन संभाग के क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 33.59 इंच (853mm) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1310.74 फीट पहुंच गया है।