आगर मालवा में बुधवार को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चलाए जा रहे 4 दिवसीय परीक्षण और चिह्नांकन शिविर का दूसरे दिन था। सामाजिक न्याय विभाग के निलेश झांसिया ने बताया कि, शिविर जिले के नलखेड़ा में नगर परिषद के सहयोग से आयोजित हुआ है। केंद्र सरकार की एडीप योजना अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ) के सहयोग से पात्र करीब 45 दिव्यांगजनो का दोपहर 3.30 बजे तक परीक्षण और दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया और उन्हें उपकरण देने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। शिविर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान नलखेड़ा हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नगर परिषद कर्मचारी और सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।