2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह:नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न आयोजन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Uncategorized

सीहोर जिले में महात्मा गांधी की जयंती पर 2 से 8 अक्टूबर मद्य निषेध सप्ताह मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने प्रतिदिन होने वाले आयोजन की रूपरेखा भी तय कर ली है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निर्देश जारी किए है कि समाज में बढ़ती मद्यपान, मादक पदार्थों के दुष्परिणामों को रोकथाम व जानजागृति लाने के लिए गांधीजी की जयंती 2 अक्टूबर से नशे के प्रति जागरूकता लाने एवं विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रमों का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जाना है। सातों दिन मद्य निषेध की रोकथाम व जनजागृति लाने एवं जिले को नशामुक्त बनाने कार्यक्रम निर्धारित किये गये है। पहले दिन- 2 अक्टूबर जिला स्तर पर मद्य निषेध सप्ताह कार्यक्रम शुभारंभ एवं सामूहिक शपथ ग्रहण, 2 अक्टूबर को नशामुक्ति के लिए समस्त जिला मुख्यालायों पर वाहन रैलियों का आयोजन किया जाना है। 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री का नशामुक्ति संदेश का वाचन एवं सामूहिक नशामुक्ति शपथ ग्रहण, प्रत्येक समस्त नगर पालिका नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में पार्षद,जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में नशामुक्ति शपथ ग्रहण, जिले के समस्त हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों में निबंध लेखन. एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। दूसरा दिन- 3 अक्टूबर जिले के समस्त महाविद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन, इसके नोडल अधिकारी प्राचार्य शा. चन्द्र शेखर आ. अग्रणीय महाविद्यालय होगें। जिले के समस्त हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों में नशामुक्ति पर आधारित चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। तीसरे दिन- 4 अक्टूबर को जिले के समस्त हाई हायर सेकेन्डरी स्कूलों में नशामुक्ति पर आधारित चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। जिले के समस्त महाविद्यालयों में नशामुक्ति पर आधारित चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन, इसके नोडल अधिकारी प्राचार्य शा. चन्द्र शेखर आ. अग्रणीय महाविद्यालय होगें। चौथे दिन- 5 अक्टूबर को जिले के समस्त नगर, ग्रामों के प्रमुख चौराहों पर नशे के विरूद्ध नुक्कड नाटकों का आयोजन, जिले के समस्त नंगर, ग्रामों के प्रमुख चौराहों पर नशा की आदत से छूटे प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के व्याख्यान का आयोजन किया जाना है। पांचवें दिन 6 अक्टूबर को जिलें के समस्त हाई, हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा नशे के प्रति “अपनों के नाम पाती” इसी प्रकार समस्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा नशे के प्रति अपनों के नाम पाती इसके नोडल अधिकारी प्राचार्य शा. चन्द्र शेखर आ. अग्रणीय महाविद्यालय होगें। छटवें दिन- 7 अक्टूबर को जिले के समस्त गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता से युवाओं, छात्र-छात्राओं के द्वारा नशे के प्रति मानव श्रृंखला का निर्माण विभिन्न संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज आदि में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से नशामुक्ति पर व्याख्यान, इसके नोडल अधिकारी प्राचार्य शा. चन्द्र शेखर आ. अग्रणीय महाविद्यालय होगें। जिला मुख्यालय पर नशे के विरुद्ध मैराथन, वाहन रैली का आयोजन पुलिस विभाग/नोडल प्राचार्य शा. चन्द्र शेखर आ. अग्रणीय महाविद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला खेल एवं युग कल्याण अधिकारी, प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान होगें। सातवें दिवस 8 अक्टूबर को समस्त जिला मुख्यालयों पर साप्ताहिक कार्यक्रम, जिले स्तर पर समापन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिसमें नशामुक्ति पर आधारित नाटक का मंचन नृत्य गीत संगीत आदि कलात्मक प्रस्तुतियां की जाए। आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कारों का वितरण व समस्त सहभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र, साप्ताहिक कार्यक्रमों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों समाज सेवियों की सहभागिता स्थानीय जन प्रतिनिधियों, नशामुक्ति केन्द्रों, विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, सक्रिय सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, जिले में नशामुक्ति के लिए बनाये गये सभी मास्टर वालिटियर की सहभागिता सुनिश्चित करें।