बुधवार को फार्मेसी डे के अवसर पर दीवानगंज स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल के फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर एक अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पोस्टरों और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वास्थ्य और दवाइयों के सही उपयोग के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और दवाइयों के सही उपयोग के प्रति जागरूक करना था। फार्मेसी डे के मौके पर छात्रों ने बताया कि दवाइयों का सही ज्ञान और उनका समय पर उपयोग ही बेहतर स्वास्थ्य की कुंजी है। इस जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और ने भी भाग लिया।