नीमच जिले में अवैध रेत परिवहन के लगातार मामले सामने आते रहे हैं। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने इस संबंध में बीते दिनों खनिज अधिकारी को इन अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में बुधवार को खनिज अधिकारी आरिफ खान ने देर रात को अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नीमच-सिंगोली मार्ग पर रतनगढ़ के पास खनिज अधिकारी ने रेती से भरे 4 डंपर, के साथ अवैध पत्थर परिवहन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े, जिन्हें थाने के खड़ा किया है। इसी कड़ी में सुबह शहर के ग्वालटोली इलाके में अवैध रेट परिवहन करते हुए खनिज अधिकारी ने दो डंपर को पकड़ा। इस दौरान परिवहन अधिकारी में जब डंपर से दस्तावेज मांगे तो केवल एक पर्ची डंपर चालक द्वारा दिखाई गई जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों डंपर को जब्त कर लिया है। साथ ही आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई की तस्वीरें…