जैतहरी थाना पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी आरके धारिया ने जानकारी दी कि 24 सितंबर की रात को ग्राम सिवनी स्थित तिपान नदी के बर घाट से कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए जैतहरी पुलिस ने मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को जब्त किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार आरोपियों को भी पकड़ा,जिसमें रामपाल केवट (35 वर्ष) निवासी पौड़ी थाना भालूमाड़ा, कुलबीर राठौर (46 वर्ष) निवासी सिवनी जैतहरी, लच्छू उर्फ लक्ष्मण सिंह राठौर (48 वर्ष) निवासी सिवनी, और संजू केवट (28 वर्ष) निवासी पौड़ी चौड़ी, भालूमाड़ा शामिल हैं। सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने चारों ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया है, जो अवैध रेत परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। इस कार्रवाई के बाद अवैध रेत उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है, और पुलिस ने इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आरके धारिया ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है। अवैध खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, और इसे रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है। आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।