एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपानगर में संपदा विभाग ने बुधवार दोपहर 12.30 बजे बस स्टैंड क्षेत्र से लेकर पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान छह से अधिक स्थानों पर अवैध तरीके से रखे गए टप हटाए गए। दरअसल, यहां जमीन खाली देखकर कई लोगों ने खाली टप रख दिए थे। नेपा मिल अफसरों के अनुसार लगातार शिकायतें सामने आने के बाद बुधवार को कार्रवाई अभियान चलाकर छह टप हटाए गए। जमीन को जेसीबी से समतल किया गया। संपदा विभाग की टीम ने बस स्टैंड से लेकर पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण हटाया। साथ ही टप रखने वालों को भी चेतावनी दी गई कि अगर दूसरी बार अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। बस स्टैंड की तरह शहर में कई स्थानों पर इसी तरह कई लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर टप रख रखे हैं। मिल अफसरों के अनुसार उन्हें भी नोटिस दिए गए हैं और जल्द कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता अभियान भी चलाया गया
नेपा मिल की ओर से इन दिनों स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत भी बस स्टैंड को स्वच्छ कराया गया वहीं लेखन, बैनर पोस्टर प्रदर्शन, स्वच्छता सेल्फी, सामूहिक श्रमदान, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन भी हो रहा है। 1 अक्टूबर को मिल की ओर से जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।