जिले के खिलचीपुर में प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की है। मंगलवार रात तहसीलदार और पुलिस टीम ने कछोटिया गांव के शासकीय तालाब में चल रहे अवैध खनन की सूचना पर मौके से खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। पुलिस और प्रशासन को आता देख दो डंपर चालक वाहन सहित मौके भाग निकले। मंगलवार की रात को कछोटिया गांव में बने सरकारी तालाब में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार सोनू गुप्ता अपनी टीम और थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। सरकारी तालाब में रात के समय रामबाबु दांगी की जेसीबी और दो डंपर से अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। पुलिस और प्रशासन की टीम को आता देख रात का फायदा उठाकर, दो डंपर चालक मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस और और प्रशासन की टीम ने एक जेसीबी मशीन को मौके से जब्त किया और उसे थाने में लाकर खड़ा कर दिया है। तहसीलदार सोनू गुप्ता ने बताया कि नियम अनुसार इस पर कार्रवाई होगी।