अग्र कुल प्रवर्तक महाराजाधिराज श्री अग्रसेन की जयंती महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। मंगलवार से आरंभ होने वाले महोत्सव का समापन तीन अक्टूबर को नगर में भव्य शोभा यात्रा के साथ समापन किया जाएगा। इस मौके पर बुधवार को महोत्सव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर साथ किया जाएगा। वहीं, सुंदरकांड का भी आयोजन होगा। गुरुवार को लक्की गेम प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता और हाउजी आदि का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह अग्रसेन जयंती महोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसमें कार्यक्रमों का प्रारंभ हमेशा की तरह सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। वहीं बुधवार को अग्रवाल समाज के तत्वाधान में भोपाल के सागर मल्टी हॉस्पिटल द्वारा सर्व समाज के लिए विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोपाल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम निशुल्क जांच और परामर्श करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय, विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर आदि रहेंगे। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही रक्तदान का आयोजन भी किया जाएगा। ब्लड बैंक की गाड़ी अपने स्टाफ के साथ कार्यक्रम स्थल पर रहेगी। शिविर का समय सुबह 11 से 4 रहेगा और रक्तदान का समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक रहेगा। अग्रसेन की जयंती महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने के लिए अग्रवाल समाज प्रबंध समिति की व सभी सहयोगी संगठनों की बैठक का आयोजन शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में दस दिवसीय कार्यक्रम होंगे जोकि आगामी तीन अक्टूबर तक चलेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक, मनोरंजक कार्यक्रम, आनंद मेला और अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।