रीवा में लापता छात्र की मिली लाश:दो पहले हुआ था लापता ; मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

Uncategorized

रीवा में दो दिन पहले घर से लापता हुए छात्र का शव त्योंथर के बलुआ गांव स्थित टमस नदी में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई गई। शव की पहचान कक्षा 12वीं के छात्र के रूप में की गई है। घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक मयंक मिश्रा उम्र 17 वर्ष चिल्ला चन्द्रपुरियान का निवासी है। जो दो दिन पहले घर से निकला था। जिसके बाद अचानक लापता हो गया था। उधर परिजन जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे थे। मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस इसी बीच मंगलवार को ग्रामीणों ने छात्र का शव टमस नदी में देखा। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने शव बरामद किया। पूरे मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मयंक नदी तक कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा। मौत की असली वजह क्या है। पुलिस के मुताबिक परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।