सड़क हादसे में आरक्षक की मौत:ड्यूटी के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Uncategorized

मैहर कोतवाली में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की सोमवार की रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मैहर पुलिस ने मंगलवार को अपने दिवंगत साथी को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। जानकारी के मुताबिक मैहर थाना में पदस्थ आरक्षक तिलकराज सिंह की सोमवार की रात मैहर-उचेहरा रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। तिलकराज गुम इंसान के एक प्रकरण में तलाश और तफ्तीश के लिए निकले थे। सोमवार की रात लगभग 10 बजे ईचौल के पास तेज रफ्तार कार नंबर MP48 ZA 2941 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस वाहन ने आरक्षक की बाइक को टक्कर मारी वह बैतूल का है। उस पर सवार लोग पितृ विसर्जन कर गया से वापस लौट रहे थे। मंगलवार की सुबह दिवंगत आरक्षक की पार्थिव देह को मैहर लाया गया और थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिवंगत आरक्षक के पार्थिव शरीर पर तिरंगा चढ़ाया गया और पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी। पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने साथी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि आकस्मिक निधि से परिवार को फिलहाल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। तिलकराज सीधी जिले के ग्राम तेगवा थाना जमोड़ी के रहने वाले थे लिहाजा उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गांव भेजा जा रहा है। एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने जताया शोक आरक्षक की मौत की खबर से मैहर पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई है। मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल, एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य, सीएसपी राजीव पाठक, एसडीओपी शिवकुमार सिंह, टीआई मैहर अनिमेष द्विवेदी और टीआई अमरपाटन केपी त्रिपाठी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। एसपी ने दिवंगत के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में वे और पूरी मैहर पुलिस उनके परिवार के साथ है।