स्वच्छता पखवाड़े में हटाई गंदगी:नगर पालिका ने फायर स्टेशन की आरक्षित भूमि पर चलाया बुलडोजर

Uncategorized

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस दौरान गांव-गांव नगर नगर सफाई अभियान चला कर गंदगी और कचरे को हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका नीमच द्वारा शहर के गोमाबाई रोड पर लाइन डेन के पास फायर स्टेशन के लिए आरक्षित भूमि पर गंदगी और अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। भाई के दौरान नगर पालिका के सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। दरअसल लंबे समय से नगर पालिका को यह शिकायत मिल रही थी कि फायर स्टेशन के लिए आरक्षित उक्त भूमि पर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है और गंदगी फैलाई जा रही है। जिस पर आज नगर पालिका की टीम जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर के साथ पहुंची व अवैध अतिक्रमण और गंदगी को हटाया गया। नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत गंदगी और अवैध अतिक्रमण पर यह कार्रवाई की गई है।पास में स्थित लायन डेन के द्वारा अवैध तरीके से शासकीय भूमि की ओर निकल गए दोनों दरवाजे बंद करने का निर्देश दिया है। अतिक्रमणकर्ताओं पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। उक्त स्थान पर अब नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के साथ कचरा वाहन अन्य वाहन खड़े किए जाएंगे।