इंदौर में सिख समाज ने दिया ज्ञापन:ओडिशा में महिला के साथ हुए घिनौने कृत्य और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Uncategorized

ओडिशा में महिला के साथ हुए घिनौने कृत्य एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 23 सितंबर को श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह रिंकू भाटिया के नेतृत्व में सिख समाज ने ‌कमिश्नर को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि ओडिशा के भुवनेश्वर में ब्रिगेडियर की बेटी और आर्मी ऑफिसर की मंगेतर पर हुए कृत्य एवं उनके द्वारा उक्त घटना की शिकायत करने के एवज में पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हीं से बदसलूकी की गई। सिख समाज एवं सम्पूर्ण इन्दौर के नागरिक मांग करते हैं कि इस मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उन पर सख्त कार्रवाई करें। कानून बनाकर आर्मी जो देश की रक्षा करती है उनके साथ इस तरह की बदसलूकी पुलिस वालों द्वारा की जा रही है, तो आम आदमी के साथ क्या व्यवहार होगा। हाल ही में मध्य प्रदेश के महू में स्थित जाम गेट पर भी सैनिक व उनकी दोस्त के साथ बलात्कार की वारदात हुई। कोलकाता (बंगाल में भी डॉक्टर बेटी के साथ अस्पताल में बलात्कार जैसी घटना घटी) देश में बलात्कार जैसी संगीन वारदात होती जा रही हैं। नशे के बढ़ते कारोबार एवं सोशल मीडिया पर (अपलोड) पॉर्न वीडियों को भी प्रतिबंधित किया जाए, इन्हीं वजह से देश में अराजकता फैलती जा रही है। इन दिनों महिला सशक्तीकरण को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया जा रहा है, वहीं देश में महिलाओं के साथ बलात्कार व उत्पीड़न के मामलों में भी दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। बलात्कार से संबंधित गम्भीर आपराधिक मामलों पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए, जिससे आम जन अपने आपको सुरक्षित जान सके।