दुकानों और वाहनों में घुसा बेकाबू ट्रक:12 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त, बिजली पोल टूटा, गुल हुई लाइट; ड्राइवर फरार

Uncategorized

शाजापुर के हाट मैदान में एक ट्रक बेकाबू होकर दुकानों और वाहनों में जा घुसा। इस घटना में दुकानों के बाहर रखा सामान, एक लोडिंग वाहन और 12 से ज्यादा दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है।इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक कुत्ते की भी मौत हो गई। इसके अलावा बिजली पोल को भी नुकसान पहुंचा और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर यातायात और पुलिस विभाग की टीम पहुंची। आक्रोशित लोगों और व्यापारियों ने नो एंट्री में ट्रक के घुसने से पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि यातायात विभाग की लापरवाही से आज बड़ा हादसा होते-होते बचा। ट्रक बेकाबू होने से लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जिन लोगों का और व्यापारियों का नुकसान हुआ है, वह भरपाई की मांग कर रहे हैं। बता दें, यह ट्रक पचोर गोल्डन ट्रांसपोर्ट का है और हाट मैदान में माल खाली करने आया था, इसी दौरान बेकाबू हो गया और यह हादसा हुआ। मौके पर ट्रांसपोर्ट संचालक भी पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बताया पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश हो रहा है। यातायात विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा, आज यदि बड़ा हादसा हो जाता तो इसके लिए कौन जिम्मेदार।