स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कार्यशाला का आयोजन:स्टूडेंट्स ने वेस्ट से बेस्ट मटेरियल तैयार किया

Uncategorized

स्वच्छता पखवाड़े के तहत सोमवार को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के जरिए विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छता पर आधारित कई डौक्यूमैंटरी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फिल्मों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिली। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थियों ने वेस्ट से बेस्ट मटेरियल तैयार कर जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक ज्योति वर्मा को भेंट की। यह एक सराहनीय पहल थी जिसके जरिए विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया। यह संपूर्ण कार्यक्रम जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक ज्योति वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता अविनाश वानखेडे, मनीष गुप्ता, उदय राम ठाकुर, नीता दुबे, महेंद्र गोयल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। यह कार्यशाला स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण होगी। यह उम्मीद की जाती है कि विद्यार्थी इस कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में लागू करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।